पटना : बिहार में हुए आरटीआई एक्टिविस्ट की हत्या व आरटीआई एक्टिविस्टों पर हो रहे हमले को लेकर चिंतित नेशनल आरटीआई फोरम ने आज बिहार व अन्य जिलों के कार्यकर्त्ताओं की बैठक बुलाई है। बैठक आज शाम 05 बजे नेशनल आरटीआई फोरम के बिहार कार्यालय पर होगी। जिसमें आरटीआई कार्यकर्त्ता चाहे वह किसी भी मंच या संगठन के हो भाग ले सकते है। और बिहार व अन्य राज्यों में हो रहे आरटीआई एक्टिविस्टों पर हमला व हत्याओं की घटनाओं पर चर्चा कर उससे उबरने के लिए एक रणनीति बनाएंगे। साथ ही एक्टिविस्टों की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा होगी। वहीं बिहार में गत दिनों हुए आरटीआई एक्टिविस्ट जयंत कुमार की हत्या को लेकर भी उच्च स्तरीय जांच की मांगों पर चर्चा करेंगे। आरटीआई एक्टिविस्ट व नेशनल आरटीआई फोरम के अध्यक्ष ए.पी. गौतम ने बताया कि आज जिस प्रकार आरटीआई कार्यकर्त्ताओं पर हमले हो रहे है, उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है। तथा उनकी हत्याएं हो रही है। इसको लेकर सभी सूचना मांगने वाले कार्यकर्त्ता चिंतित है। उन्होंने कहा कि आरटीआई कार्यकर्त्ताओं की सुरक्षा को लेकर कानून बना हुआ है फिर भी उस कानून को ताक पर रखा जा रहा है। जिससे आरटीआई एक्टिविस्ट अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। वहीं नेशनल आरटीआई फोरम के सदस्य व प्रथम परवरिश फॉउंडेशन के निदेशक के.एन. सिंह ने कहा कि बैठक में पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर व अन्य जिलों के पुराने व नए कार्यकर्त्ता शामिल होंगे। सभी विषय पर बिंदुवार गहन चर्चा होगी। साथ ही उन्होंने एक्टिविस्टों व लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस बैठक में भाग लेकर अपना मंतव्य/सुझाव रखें। ताकि आरटीआई कार्यकर्त्ताओं की सुरक्षा को लेकर रणनीति बनायी जा सके। वहीं उन्होंने अपने सुझाव को नेशनल आरटीआई फोरम के व्हाट्सएप्प नंबर 9431640533 पर भी देने की अपील की। ताकि सभी के सुझावों के अनुरूप एक निर्णय लिया जा सके।