गुजरात : गत दिनों बिहार के वैशाली जिले के गोरौल में हुए आरटीआई एक्टिविस्ट जयन्त कुमार की हत्या को लेकर नेशनल आरटीआई फोरम के कार्यकर्त्ताओं ने मोरबी जिला के वांकानेर कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन किया तथा इस घटना को लेकर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कार्यकर्त्ताओं ने पांच मिनट का मौन रख उनकी मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर उन्हें नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सभा में कमलेश जी पताडिया, देवरामभाई पंड्या, किशोरी बेन पताडिया, राजेन्द्र जी राठौड़, सरला जगदीशभाई, संजय पंड्या, रावल हेमाबेन, देवभाई, सम्बद शैलेशभाई, मुक्ताबेन सहित कई कार्यकर्त्ताओं ने उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।