पटना : बिहार के वैशाली जिले में बुधवार की दोपहर एक आरटीआई कार्यकर्त्ता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। वहीं पंचायत की उपमुखिया के पति अरविंद कुमार को गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के ब्यासचक गांव निवासी व आरटीआई कार्यकर्त्ता जयंत कुमार और पंचायत इनायत नगर की उपमुखिया पति अरविंद कुमार उर्फ भद्र सिंह दोपहर पंचायत के एक दुकान के करीब चाय पी रहे थे। उसी दरम्यान मोटरसाइकिल पर सवार कुछ अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिससे आरटीआई एक्टिविस्ट जयंत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अरविंद सिंह के दाहिने हाथ मे गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अरविंद सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उनका ईलाज चल रहा है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घटना की छानबीन में जुट गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना दोपहर 12.30 के करीब की है। बतादें कि जयंत कुमार एक आरटीआई कार्यकर्त्ता है और वे कई वर्षों से गोरौल के पूर्व थानाध्यक्ष, पुलिसकर्मियों समेत कई नेताओं के खिलाफ आरटीआई के जरिए सबूत एकत्रित किये थे।