पटना/दरभंगा : जिले के होटल श्यामा में नेशनल आरटीआई फोरम के बिहार प्रदेश सचिव सह प्रथम परवरिश फाउंडेशन के अध्यक्ष कुंवर सोनू ने सामाजिक कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें दरभंगा सहित अन्य जिलों के सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्त्ता व प्रमुख शामिल हुए. बैठक में नेशनल आरटीआई फोरम एवं आरटीआई सम्बंधित विषयों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. बैठक को संबोधित करते हुए फोरम के प्रदेश सचिव ने कहा कि आज देश में सभी सरकारी/गैर सरकारी विभागों में बढ़ती भ्रष्टाचार की समस्या को लेकर नेशनल आरटीआई फोरम पुरे देश में जनजागरूकता अभियान को चलाने का कार्य कर रही है. इसी कड़ी में फोरम के द्वारा देश के कई राज्य के जिलों में कार्यकर्त्ताओं व पदाधिकारियों को भेजा जा रहा है ताकि वे सभी जिलों सहित प्रखंडो में जाकर सामाजिक कार्यकर्त्ताओं व सामाजिक संस्थाओं को बढ़ती भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह करें. वहीँ उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सभी संगठनों को एकजुट होना होगा. जिससे भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुटता से लड़ाई लड़ा जा सके. बैठक में सामाजिक कार्यकर्त्ता संजय कुमार बब्लू, समस्तीपुर, अनुराग कुमार, दरभंगा, विजय सहनी, आयुष प्रताप सिंह, विशाल चौरसिया, अनूप कुमार, बेगुसराय, कर्मवीर कुमार, मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों के सामाजिक संगठन के प्रमुख व कार्यकर्त्ता शामिल हुए.