पटना : वैशाली जिले के गोरौल में हुए आरटीआई एक्टिविस्ट की हत्याकांड के बाद नेशनल आरटीआई फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए.पी. गौतम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल उनके घर जाकर परिजनों से मिल कर दुःख व्यक्त किया और ढाढ़स बंधाया। तथा इस हत्याकांड के अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही। वहीं उन्होंने कहा कि जयंत कुमार का बलिदान व्यर्थ नही जाएगा। उन्होंने कहा कि जयंत कुमार को शहीद का दर्जा तथा परिजनों को मुआवजा मिले इसके लिए वे सरकार से मांग करेंगे। साथ ही इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने की भी बात कही। इस दौरान उनके साथ सामाजिक कार्यकर्त्ता निशांत गांधी, रूपेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, गणेश सिंह, हरि सिंह सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट मौजूद थे।