पटना : सरकारी व गैर सरकारी विभागों में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आरटीआई के क्षेत्र में काम कर रही समाजसेवी व गैर सरकारी संस्था नेशनल आरटीआई फोरम नागरिकों को उनका हक दिलाने तथा समाज में जागरूकता के लिए प्रशिक्षित करेगी। इसके लिए संस्था 31 मार्च 2018 को पटना के यूथ होस्टल में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर(सेमिनार) करने जा रही है। संस्था इस सेमिनार में आए नागरिकों को आरटीआई के विषय में क्रमबद्ध व विशिष्ट तरीके से जुड़े तथ्यों को बता प्रशिक्षित करेगी। जिससे समाज इस क्षेत्र में जागरूक होगा तथा अपने हक की लड़ाई लड़ सकेगा। नेशनल आरटीआई फोरम के सदस्य व प्रथम परवरिश फाउंडेशन के निदेशक  के.एन. सिंह ने बताया कि इस सेमिनार में बिहार के सभी जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों के कार्यकर्त्ताओं का भी प्रतिनिधित्व रहेगा। वहीं संस्था के अध्यक्ष   ए.पी. गौतम ने कहा आरटीआई को लेकर आज हमारे समाज में जागरूकता की बहुत ही कमी है, फलस्वरूप आज भ्रष्टाचारी संगठित होते जा रहे है और समाज से भ्रष्टाचार खत्म होने के जगह बढ़ता ही जा रहा है। समाज जागरूक हो, इसके लिए संस्था राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही है। साथ ही आरटीआई कार्यकर्त्ताओं(आरटीआई एक्टिविस्ट) को संगठित कर उन्हें भी प्रशिक्षण देने  के  साथ-साथ उनके सुरक्षा के दृटिकोण से भी कार्य कर रही है।

Leave a Reply