नई दिल्ली : नेशनल आरटीआई फोरम ने छत्तीसगढ़ व ओड़िसा राज्य में रविवार को अपने संगठन के विस्तार को लेकर कार्यकर्त्ताओं को संगठन की नई जिम्मेवारी सौंपी तथा कार्यभार दिया। संगठन के छत्तीसगढ़, ओड़िसा राज्य के प्रभारी व फोरम के महासचिव के.एन. सिंह के निर्देश पर छत्तीसगढ़ स्टेट के सचिव के नेतृत्व में धरित्री नंदिनी शर्मा को छत्तीसगढ़ राज्य के संयुक्त सचिव तथा आरटीआई एक्टिविस्ट व समाजसेवी अनिल अग्रवाल को महासचिव तो वहीं ओड़िसा राज्य के सचिव पद की जिम्मेवारी आनंद कुमार शर्मा को सौंपी गई। छत्तीसगढ़ व ओड़िसा राज्य प्रभारी के.एन. सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में संगठन के पिछले कई वर्ष से कार्य चल रहा है। कार्यकर्त्ता पूरी तन्मयता व निष्ठा से संगठन के कार्यों को करते हुए जिम्मेदारी को गंभीरता से निर्वहन कर रहे है। इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ए.पी. गौतम के दिशा-निर्देश पर इस वर्ष कई राज्यों में संगठन का विस्तार भी होना है। वहीं रविवार को अध्यक्ष के निर्देश तथा महासचिव की सहमति से छत्तीसगढ़ राज्य के सचिव अभिषेक कुमार के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया। ताकि संगठन अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सुचारू ढंग से कार्य कर सके। वहीं कार्यकर्त्ताओं को संगठन के नई जिम्मेदारी दिए जाने के बाद सचिव अभिषेक कुमार तथा अन्य कार्यकर्त्ताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। नवनियुक्त छत्तीसगढ़ महासचिव अग्रवाल ने कहा कि आज हर जगह के लोग भ्रष्टाचार से त्रस्त दिखाई दे रहें है। कारण विभागों में भ्रष्टाचार का व्याप्त होना तथा भ्रष्ट लोगों का एकजुट होना है। उन्होंने कहा कि आज यदि भ्रष्टाचार से लड़ना है तो आरटीआई ही एक महत्वपूर्ण हथियार है। जिसका उपयोग सभी करके इस भ्रष्टाचार पर लगाम लगा सकते है। वहीं छत्तीसगढ़ की संयुक्त सचिव व ओड़िसा राज्य के सचिव ने इस भ्रष्टाचार रूपी रावण का अंत करने के लिए नागरिकों को आगे आने का आह्वान करते हुए आरटीआई को अपना हथियार बना अपनी हक की लड़ाई को लड़ने के लिए कही। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply