पटना : राज्य सूचना आयोग ने पी.आई.ओ सह सहायक निबंधक द्वारा ससमय सूचना नहीं देने तथा टालमटोल करने को लेकर आर्थिक दंड निर्धारित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सूचना आयुक्त श्री बी.के. वर्मा ने वाद संख्या 115884/14-15 के मामले में सुनवाई करते हुए पी.आई.ओ सह सहायक निबंधक को आर्थिक दंड लगाने का निर्णय लिया। जानकारी के मुताबिक राज्य सूचना आयुक्त ने आवेदक श्रीमती शइस्ता बानो उर्फ मोनी को ससमय सूचना नहीं देने तथा आयोग द्वारा दिए गए निर्देश का पालन में टालमटोल करने के एवज में लोक सूचना पदाधिकारी सह सहायक निबंधक सहयोग समितियां, उदाकिशनगंज, मधेपुरा को ₹20000 का आर्थिक दंड निर्धारित किया है। साथ ही आयुक्त ने दंड की वसूली हेतु जिला पदाधिकारी/कोषागार पदाधिकारी, मधेपुरा को फैसले की कॉपी इस आशय के साथ भेजी है कि वह दंड की कसौटी कर आयोग कार्यालय को सूचित करें। ज्ञातव्य हो कि इस मामले कि अब अगली सुनवाई 6 अप्रैल 2018 को 10:30 बजे आयोग कार्यालय में होगी।

2 thoughts on “आयोग ने लगाया पी.आई.ओ सह सहायक निबंधक पर आर्थिक दंड”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *