पटना : नेशनल आरटीआई फोरम के बिहार के भूतनाथ रोड स्थित कार्यालय पर शुक्रवार को आरटीआई कार्यकर्त्ताओं की बैठक हुई। बैठक में पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर तथा अन्य जिलों के आरटीआई कार्यकर्त्ता शामिल हुए। जिसमें बिहार एवं अन्य राज्यों में हो रहे आरटीआई एक्टिविस्टों की सुरक्षा की पहल पर चर्चा की गई। साथ ही गत दिनों वैशाली जिले के गोरौल में हुए आरटीआई एक्टिविस्ट जयंत कुमार की हत्या की जांच सीबीआई से कराने पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आरटीआई कार्यकर्त्ताओं की सुरक्षा को लेकर सरकार व राज्यपाल को एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर ज्ञापन सौंपेगा एवं वर्तमान की हालात से सरकार को अवगत करायेगा। वहीं शनिवार को मृतक जयंत कुमार के परिवार से भी मिला जाएगा। बैठक के बाद कार्यकर्त्ताओं ने जयन्त कुमार की हत्या पर गहरा दुःख प्रकट किया और दो मिनट का मौन रख उनकी मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किए। वहीं शनिवार की शाम में कार्यकर्ताओं के द्वारा वैशाली जिले के हाजीपुर शहर के गांधी चौक पर कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा। बैठक में आरटीआई एक्टिविस्ट व नेशनल आरटीआई फोरम के अध्यक्ष ए.पी. गौतम, प्रथम परवरिश फॉउंडेशन के निदेशक के.एन. सिंह, मणि सिंह, सोनू कुमार, राकेश कुमार, विजय कुमार, राहुल कुमार, राजेश साह, विनय दुबे, मो. आजम, इरफान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply