पटना (कुश नारायण सिंह) : जमुई जिले में रविवार की देर शाम अपराधियों ने दो युवकों की हत्या गोली मारकर कर दी. घटना के बाद अपराधी फरार हो गये. मृतकों की पहचान आरटीआई कार्यकर्त्ता बाल्मीकि यादव और उसके साथी धर्मेंद्र यादव के रूप में हुई है. वही घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना की सूचना मिलते ही वहां काफी संख्या में लोग पहुंच गये हैं. घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है, वहीं सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गये हैं. जानकारी के मुताबिक आरटीआई कार्यकर्त्ता बाल्मीकि यादव अपने साथी धर्मेंद्र यादव के साथ सिकंदरा से बिछवे लौट रहा था. उसी क्रम में बिछवे गांव से 100 मीटर पहले से घात लगाए अपराधियों ने पहले उनके ऊपर धारदार हथियार से सिर पर वार किया. इसमें धर्मेंद्र यादव घायल हो गया और बाइक से गिर गया. इसी दौरान अपराधियों ने बाल्मीकि यादव की कनपटी में गोली मारी दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं अपराधियों ने बाल्मीकि के साथी धर्मेंद्र यादव के पेट में गोली मारी. जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गये. तथा धर्मेन्द्र को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचायें. जहां उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि बाल्मीकि का हाल के ही दिनों में जमीन विवाद में कुछ लोगो से उसका विवाद हुआ था. हालांकि पुलिस मौके पर पहुँच कर घटना की छानबीन कर रही है. बताते चले कि हाल ही में मोतिहारी जिले में भी एक आरटीआई कार्यकर्त्ता की हत्या कर दी गयी थी. वही इस संबंध में जमुई के एसपी जगुन्नाथ रेड्डी ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. छानबीन जारी है. परिजनों द्वारा भी किसी पर अब तक कोई आरोप नहीं लगाया गया है. इसके बाद भी हर पहलु पर पुलिस जांच कर रही है.

Leave a Reply