प्रत्येक जिला केन्द्रों पर कार्यकर्त्ता मनाएं आरटीआई उत्सव सप्ताह

पटना : बिहार के पटना जिला के कंकड़बाग स्थित नेशनल आरटीआई फोरम कार्यालय में रविवार को केंद्रीय टोली की बैठक हुई. जिसमें नेशनल आरटीआई फोरम के केंद्रीय स्तर के अधिकारी व कार्यकर्त्ता शामिल हुए और भिन्न-भिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ. वहीं कई राज्यों में सांगठनिक विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई. जिसके बाद फोरम के निर्वाचन प्रभारी व महासचिव के.एन. सिंह ने उत्तरांचल, गुजरात, राजस्थान, झारखण्ड, कर्णाटक, उत्तरप्रदेश आदि राज्यों में केन्द्रीय टोली की सर्वसम्मति से कार्यकर्त्ताओं को संगठन का दायित्व की घोषणा कर कार्यभार दिया. जिसमें उत्तरांचल का कार्यभार देते हुए राजेन्द्र प्रसाद को महासचिव, सुरेश मौर्या को गुजरात का महासचिव तथा निर्मल कुमार को राजस्थान का महासचिव की घोषणा की गयी. वहीं कुमार दीनानाथ को झारखण्ड के चतरा जिला सचिव, अशोक कुमार सोनी को रांची जिला सचिव, कर्णाटक से रौशन जमीर को बंगलोर जिला सचिव, डॉ. सुरेश चन्द्र को उत्तरप्रदेश मऊ जिला सचिव, धनदयाल पाण्डेय को कुशीनगर जिला सचिव बनाया गया. जिसके बाद केंद्रीय टोली कार्यकर्त्ता व अधिकारियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ए.पी. गौतम ने कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आरटीआई देश का प्रथम ऐसा कानून बना जो जनहित के लिए है. लेकिन आज इस कानून के 13 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर भी समाज इस कानून की जानकारी से परे है. समाज में जागरूकता की जरूरत है  जिसके लिए युवा को आगे आना होगा. वहीं उन्होंने कहा कि आरटीआई को जागरूकता को लेकर संगठन द्वारा इस सप्ताह सूचना का अधिकार उत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसे सभी जिला व राज्यों में कार्यकर्त्ताओं द्वारा मनाने की अपील किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *